Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश कराने वाला सिस्टम अब कमजोर होता नजर आ रहा है। राज्य के मौसम विभाग (Weather Department) ने जानकारी दी है कि आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना कम हो गई है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ बिजली गिरने (Lightning) की भी आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बीते 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बलरामपुर (Balrampur) जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है। राजधानी रायपुर (Raipur) में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक था। वहीं सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग (Durg) और पेंड्रारोड (Pendra Road) में दर्ज किया गया।
मौसमी सिस्टम की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) श्रीगंगानगर (Sriganganagar) से लेकर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक विस्तारित है। यह रोहतक (Rohtak), बांदा (Banda), सीधी (Sidhi), रांची (Ranchi), डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) से होकर गुजर रही है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) गंगेटिक पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal) के उत्तरी हिस्से में सक्रिय है, जो 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) भी सक्रिय है, जो 70 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर द्रोणिका के रूप में स्थित है।
रायपुर का मौसम कैसा रहेगा आज?
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिससे मौसम सुहावना बना रह सकता है।
लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें। बारिश के दौरान यात्रा करते समय सतर्क रहें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Textbook Scam: 2 हजार पेज का चालान पेश, EOW ने कहा- नियमों के विरुद्ध ठेकेदारों को 4.03 करोड़ का भुगतान