हाइलाइट्स
-
मंगलवार को रायपुर में दिन में शाम को तेज बारिश हुई
-
सरगुजा में 11-12 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट जारी
-
प्रदेश में 1 जून से 8 जुलाई तक 207 मिलीमीटर बारिश हुई
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में मंगलवार को दिन में गर्मी के बाद शाम को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसर, अगले तीन दिन मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी. वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में 11-12 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की से भारी बारिश के आसार हैं.
11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की-मध्यम बारिश के आसार
11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 8 जुलाई तक 207 मिलीमीटर बारिश हुई है। अब तक 286.7 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी
जो औसत से 25% कम है। अब तक 271.9 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 248.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
आज यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार है.
आकाशीय बिजली की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर (CG Weather Update) सकती है।
सरगुजा में झमाझम बारिश का इंतजार
सरगुजा संभाग में मानसून पहुंचने के 15 दिन बाद भी झमाझम बारिश नहीं हुई।
मानसून टर्फ लाइन के आगे बढ़ने के बाद सरगुजा संभाग में11-12 जुलाई को बारिश होने की उम्मीद है।
कुछ इलाकों में पानी गिरा है तो कई इलाकों में अब भी मानसून की अच्छी बारिश (CG Weather Update) का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ का प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गिरफ्तार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?