Advertisment

CG Weather Update: प्रदेश में अगले 5 दिन तक फिर तेज बारिश के आसार, इन 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: प्रदेश में अगले 5 दिन तक फिर तेज बारिश के आसार, इन 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी cg-weather-update-imd-heavy-rain-yellow-alert-bijapur-dantewada-bastar-ka-mausam-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश में ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी (IMD) ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर इन 8 में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन सरगुजा संभाग में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा, हालांकि कई इलाकों में बारिश नहीं हुई।

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। रायपुर (Raipur Weather) और बिलासपुर (Bilaspur Weather) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से ठगी: नितिन अग्रवाल के बैंक खाते से 58 लाख गायब, पुलिस जांच में जुटी

hindi news CG weather update Dantewada Bijapur imd rain yellow alert Bastar ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें