Advertisment

CG Weather Update: दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, कई जिलों में यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के आसार। रायपुर समेत प्रदेशभर में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update News Today

CG Weather Update News Today

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा।

  • रायपुर समेत कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी।

  • IMD ने जारी किया आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट।

Advertisment

CG Weather Update News Today : प्रदेश में लगातार सक्रिय मानसून सिस्टम की वजह से बारिश का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Bastar, Sukma, Bijapur, Dantewada) में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) की संभावना जताई है।

[caption id="attachment_879873" align="alignnone" width="1077"]CG Weather Temperature सीजी मौसम तापमान[/caption]

पिछले 24 घंटों का मौसम सारांश (Weather Summary)

पिछले 24 घंटों में बस्तर और दुर्ग संभाग के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई।

Advertisment
  • सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4°C बिलासपुर में दर्ज हुआ।
  • सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6°C दुर्ग में रहा।

छिंदगढ़ 10, सुकमा 9, डौंडीलोहारा 9, बकावंड 8, बड़े बचेली 8, गादीरास 7, कटेकल्याण 7, दोरनापाल 7, बस्तर 6, गंगालूर 5, मर्दापाल 5, जगरगुंडा 5, भनपुरी 5, धनोरा 5, सरोना 5, लोहंडीगुड़ा 5, नारायणपुर 4, बीजापुर 4 समेत कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

[caption id="attachment_879872" align="alignnone" width="1150"]CG Weather Rainfall alert सीजी मौसम वर्षा वितरण चेतावनी[/caption]

Advertisment

सिनॉप्टिक सिस्टम (Synoptic Situation)

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार –

  1. Low Pressure Area (Depression Alert): पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटा क्षेत्र, उत्तरी आंध्रप्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट पर सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके 12 घंटे में अवदाब में बदलने और 19 अगस्त को ओडिशा-आंध्र तट पार करने की संभावना है।
  2. Monsoon Trough: गुजरात से जगदलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला है।
  3. Shear Zone: औसत समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊँचाई तक सक्रिय है, जो बारिश को और अधिक बढ़ा रहा है।

आज का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast Today in Chhattisgarh)

  • मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा और Thunderstorm with Lightning (वज्रपात) की संभावना है।
  • कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

रायपुर वेदर अपडेट

राजधानी रायपुर में आज आसमान मेघमय रहेगा।

  • बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी (Light Rain in Raipur) की संभावना है।
  • अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा।
Advertisment

[caption id="attachment_879877" align="alignnone" width="1133"]CG Weather Thunderstorm CG Weather Thunderstorm[/caption]

कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट (Weather Alert in Chhattisgarh)

  • ऑरेंज अलर्ट: बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर।
    यहां तेज हवाएं (30-40 KMPH), गरज-चमक और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • यलो अलर्ट: सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, दुर्ग और आसपास के क्षेत्र।
    यहां हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :  IAS R. Sangeeta Additional Charge: IAS आर. शंगीता को मिली नई जिम्मेदारी, संभालेंगी दो निगमों का अतिरिक्त प्रभार

आने वाले दो दिनों का पूर्वानुमान (Next 2 Days Forecast)

मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में (Moderate to Heavy Rainfall) देखने को मिल सकती है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा का असर भी रहेगा। छत्तीसगढ़ में अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है भुगतान। आज और आने वाले दिनों में भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी और तेज हवाओं से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पशु रूप में खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकें।

ये भी पढ़ें :  KK Rail Line Trains Cancel: केके रेल लाइन पर एक बार फिर भारी बारिश से ट्रेनों का संचालन बाधित, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

CG weather update chhattisgarh weather news raipur weather heavy rain alert monsoon update Chhattisgarh Bastar Rainfall Yellow Orange Alert Rain in Sukma Dantewada Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें