CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
आज कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। प्रदेश के जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुगेली, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में तेज बारिश होगी।
कल इन इलाकों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने 1 अगस्त के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। कल प्रदेश के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, गारियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग ने अगले दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर समेत दर्जनभर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई
(CG Weather Update) है।
प्रदेश में जुलाई की बारिश को कोटा पूरा
करीब पांच साल बाद छत्तीसगढ़ में जुलाई के महीने में होने वाली बारिश का कोटा पूरा हो गया है।
प्रदेश अब तक कुल वर्षा के मामले में पांच प्रतिशत से अधिक की स्थिति में आ गया है। अगले चार दिन तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगस्त की शुरुआत में इसकी गतिविधि और बढ़ने की संभावना (CG Weather Update) है।
छत्तीसगढ़ का आंध्र- तेलंगाना से संपर्क कटा
बस्तर में बारिश के चलते छत्तीसगढ़ का सड़क संपर्क आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट गया।
कोंटा से होकर बहने वाली शबरी और आंध्रप्रदेश के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है।
वहीं कांकेर में तेज बारिश से किसकोड़ो गांव में मकान ढहने से 6 माह की बच्ची की मौत हो गई, रविवार शाम की इस घटना में मां भी गंभीर रूप से घायल है जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया (CG Weather Update) है।
शबरी और गोदावरी उफान पर
इस साल तीसरी बार गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
रविवार देर शाम गोदावरी नदी का जलस्तर 49 फीट रिकॉर्ड किया गया, जबकि शबरी का जलस्तर 14.340 मीटर दर्ज किया (CG Weather Update) गया।
खूंटाघाट डैम लबालब
बिलासपुर में इस बार सावन महीने में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके कारण अब सूखी अरपा में भी बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। खूंटाघाट डैम लबालब हो गया है और वेस्ट वियर से पानी छलकने लगा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक तबादले: कई CMO इधर से उधर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी