CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर हादसे की भी खबरें हैं. रायपुर के एम्स परिसर में भी लबालब पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं भीषण बारिश के चलते बेमेतरा कलेक्टर ने जिले में 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है.
बारिश (CG Weather Update) ने प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मचाई है. कोंडागांव जिले में टॉयलेट की दीवार गिर गई, जिससे 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दल्लीराजहरा से अंतागढ की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर को चोट आई है.
गरियाबंद में नया बना चेक डैम 15 दिन में ही टूटा
गरियाबंद जिले के चलनापदर में बारिश ने घटिया काम की पोल खोल दी. जहां बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया. साथ ही कोरबा की पितनी नदी में आई बाढ़ में एक गाय बह गई. जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो गया है. शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में 506.4 मिमी बरसात हो चुकी है. अब तक 507.2 मिमी बारिश होनी थी. सबसे अधिक बारिश बीजापुर में 94% हुई है. अब तक यहां 1137.3 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि यहां सिर्फ 534.9 मिमी ही बारिश होनी चाहिए थी.
बेमेतरा में तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बेमेतरा समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. बेमेतरा कलेक्टर ने भारी बारिश के देखते हुए जिले में अगले तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जिले के सभी स्कूल 27, 28 और 29 जुलाई को बंद रहेंगे.
प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य वर्षा
प्रदेश के पांच जिले बालोद, सुकमा, मोहला मानपुर, नारायणपुर, बलौदाबाजार में औसत से अधिक बारिश हुई है. वहीं 17 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. साथ ही सामान्य से कम बारिश वाले जिले दुर्ग, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, मनेंद्रगढ़, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर और सरगुजा हैं. सरगुजा में तो सबसे कम बारिश हुई है. 26 जुलाई तक यहां 217.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक 547.1 मिमीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. जो औसत से 60% कम है.
कोंडागांव में टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत
कोंडागांव जिले में बारिश के चलते कुंडा पंचायत के पलारी गांव में हादसा हो गया. जहां टॉयलेट की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्चे सूरजु मांडवी (10 वर्ष) की मौत हो गई. छत और सेप्टिक टैंक की दीवार गिर गई थी. मलबे में दबे सूरजु ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही जिले में नदी नाले उफान पर हैं.
कोंडागांव विकासखंड के मरवाबेड़ा गांव में लोग बाढ़ की वजह से घरों में कैद हो गए हैं. इस गांव में 100 से अधिक मकान हैं. यहां लगभग 700 की आबादी है. गांव नाले घिरा हुआ है. नाले में पुल नहीं होने के कारण लोगों परेशानियां बढ़ गई है.
पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार
बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन का हादसा हो गया. ट्रैक पर पड़े बरगद के पेड़ से पैसेंजर ट्रेन टकरा गई, हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. मामला भानुप्रतापपुर के मुल्ले कैंप के पास का है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
बिलासपुर में झमाझम बारिश
बिलासपुर जिले में पिछले 2 दिन से बारिश के बाद मौसम में ठंडक छा गई है. शुक्रवार को सुबह झमाझम बारिश के बाद रुक-रुककर पानी गिर रहा है. सावन में झड़ी लगने के बाद किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी: सीएम साय ने कर दी ये बड़ी घोषणा, इन नौकरियों पर मिलेगा विशेष आरक्षण