हाइलाइट्स
-
दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में जोरदार बारिश
-
बस्तर समेत 16 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
-
सरगुजा में झमाझम बारिश का इंतजार
CG Weather Update: दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश जारी है।
राजधानी रायपुर और जगदलपुर में सोमवार सुबह तक बारिश हुई, इसके बाद मौसम सामान्य हो गया।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा में झमाझम बारिश हो रही है। रायपुर और जगदलपुर में सुबह से बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर बाद फिर मौसम बदल (CG Weather Update) गया है।
वहीं दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा ,सुकमा, कांकेर बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश (CG Weather Update) के आसार हैं।
11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की-मध्यम बारिश के आसार
11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 7 जुलाई तक 202.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
जो औसत से 25% कम है। अब तक 271.9 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 248.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पेंड्रा, सोनहत और कोंटा में रिकॉर्ड की गई। यहां 30 मिली मीटर बारिश हुई।
गीदम, दोरनापाल, जगरगुंडा में 20 मिलीमीटर हुई। रायगढ़, मनेंद्रगढ़, मरवाही, बरमकेला में 10 मिलीमीटर बारिश (CG Weather Update) हुई है।
आज यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 9 जुलाई को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बेमेतरा कबीरधाम, पेंड्रा बिलासपुर मुंगेली और कोरिया जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के (CG Weather Update) आसार हैं।
आकाशीय बिजली की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर (CG Weather Update) सकती है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया, जानें क्या रही ऐसा करने की वजह
सरगुजा में झमाझम बारिश का इंतजार
सरगुजा संभाग में मानसून पहुंचने के 15 दिन बाद भी झमाझम बारिश नहीं हुई।
मानसून टर्फ लाइन के आगे बढ़ने के बाद सरगुजा संभाग में रविवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रहने की उम्मीद है।
कुछ इलाकों में पानी गिरा है तो कई इलाकों में अब भी मानसून की अच्छी बारिश (CG Weather Update) का इंतजार है।