/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LcoHHDwe-CG-Weather-Update.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया निम्न दबाव क्षेत्र।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट।
रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश और बिजली गिरने (Heavy Rainfall & Lightning Alert) की स्थिति बनेगी।
[caption id="attachment_882045" align="alignnone" width="1095"]
जिला स्तरीय नाउकास्ट छत्तीसगढ़[/caption]
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) दर्ज की गई, जबकि बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Recorded) हुई। इस दौरान दुर्ग (Durg) में सबसे अधिक तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस (Maximum Temperature) रिकॉर्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) सूरतगढ़ से रोहतक, गया होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) भी गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर सक्रिय है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 अगस्त तक नया सिस्टम बनने से छत्तीसगढ़ में Heavy Rainfall Alert जारी रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-08-22-at-08.52.51-236x300.webp)
किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट?
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे (3 Hour Alert) के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में Orange Alert और Yellow Alert (Weather Alert in Chhattisgarh) जारी किया है।
- Orange Alert वाले जिले
गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।
- Yellow Alert वाले जिले
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली समेत कई जिले।
[caption id="attachment_882055" align="alignnone" width="1147"]
सीजी वर्षा वितरण[/caption]
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी Raipur Weather Update के अनुसार आज आसमान में घने बादल (Cloudy Weather) छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात (Rain with Thunder & Lightning) की संभावना जताई है। तापमान 24°C से 31°C (Temperature Range) के बीच रह सकता है।
[caption id="attachment_882056" align="alignnone" width="1221"]
cg तापमान[/caption]
लोगों के लिए जरूरी सावधानियां
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश और वज्रपात (Lightning Safety Tips) से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
- खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
- खराब मौसम में खेतों और ऊंची जगहों पर जाने से परहेज करें।
- मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बिजली गिरने के समय बाहर न करें।
ये भी पढ़ें: CG High Court News: हाईकोर्ट ने रद्द की CBI कोर्ट की सजा, रिश्वतखोरी मामले में SECL कर्मियों को मिली बड़ी राहत
अगले 5 दिन रहेगा बारिश का दौर
स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में Heavy Rainfall in Chhattisgarh का दौर अभी जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम से आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा (Lightning & Heavy Rain Alert) बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अलर्ट का पालन करने की सलाह दी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें