हाइलाइट्स
-
उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
-
रायपुर और मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा
-
किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रायपुर (Raipur Weather) समेत आसपास के जिलों में शनिवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। लगातार हो रही वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh Heavy Rain Alert) के जिलों में अगले चार दिनों तक भारी वर्षा और गरज-चमक (Thunderstorm Alert) के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।
क्यों हो रही है इतनी बारिश ?
- पश्चिम बंगाल (West Bengal Low Pressure) के गंगा तटीय क्षेत्र पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है। यह धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है और कमजोर होने की संभावना है।
- मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) गंगानगर से ग्वालियर, बांदा, डेहरी होते हुए निम्न दबाव के केंद्र और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
- 25 अगस्त को ओडिशा-पश्चिम बंगाल (Odisha-Bengal Coast) के तटों पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (New Low Pressure Area) बनने की संभावना है।
इन सक्रिय प्रणालियों की वजह से छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा।
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
रायपुर में रविवार और सोमवार को आसमान बादलों से ढका रहेगा। हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain in Raipur) के साथ कुछ इलाकों में गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

वर्षा के ताज़ा आंकड़े (Rainfall Data in Chhattisgarh)
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
- पुसौर – 9 सेमी
- रायगढ़ – 8 सेमी
- मरीं बंगला देवरी – 7 सेमी
- रतनपुर – 7 सेमी
- चांपा – 6 सेमी
- नया बाराद्वार – 6 सेमी
- तखतपुर – 6 सेमी
- बलौदा – 6 सेमी
- मालखरौदा – 6 सेमी
- बालोद, सरिया, सक्ती, डोंगरगांव – 5 सेमी
- अंबिकापुर, चिरमिरी, अर्जुन्दा, बरपाली – 4 सेमी
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 30.8°C जगदलपुर में और सबसे कम 18°C दुर्ग में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी (Weather Warning in Chhattisgarh)
- अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में Thunderstorm with Lightning की संभावना।
- एक-दो जिलों में Heavy Rainfall Alert जारी।
- ग्रामीण इलाकों में किसानों और आम जनता को बिजली गिरने से बचाव की सलाह।
ये भी पढ़ें: CG Trains Cancel: सीजी से होकर चलने वाली 56 ट्रेनें रद्द, गुजरात-महाराष्ट्र-बंगाल समेत 7 राज्य के यात्री होंगे परेशान
किसानों और आम जनता के लिए अलर्ट
लगातार हो रही बारिश (Continuous Rainfall Impact) का असर खेती-किसानी पर भी पड़ रहा है। धान की फसल को लाभ जरूर मिलेगा, लेकिन पानी भरने से नुकसान का भी खतरा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने और निचली बस्तियों में जलभराव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है, जबकि रायपुर और मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। लोगों को सलाह है कि छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast Chhattisgarh) पर नजर रखें और सावधानी बरतें।
ये भी पढ़ें: CG Job Scam News: रायपुर में 90 युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आईटीआई जॉब प्लेसमेंट का झांसा देकर HR फरार
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।