Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप, 16 जिलों में येलो अलर्ट, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

CG Weather Update: मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में हीट-वेव की संभावना है।

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में हीट-वेव की संभावना है।

Advertisment

रायपुर और दुर्ग में 40 डिग्री पार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 16 मार्च को बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर और दुर्ग में भी पारा 40 डिग्री को पार कर गया। अगले दो दिनों में तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

येलो अलर्ट वाले जिले

  • बालोद
  • बलौदाबाजार
  • बिलासपुर
  • धमतरी
  • दुर्ग
  • गरियाबंद
  • जांजगीर-चांपा
  • कांकेर
  • कोरबा
  • महासमुंद
  • मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
  • रायगढ़
  • रायपुर
  • राजनांदगांव
  • सक्ती
  • सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर40 डिग्री24.1 डिग्री
बिलासपुर40.5 डिग्री20.2 डिग्री
अंबिकापुर38 डिग्री15.6 डिग्री
जगदलपुर38.6 डिग्री22.3 डिग्री
राजनांदगांव39 डिग्री21.5 डिग्री
Advertisment

सामान्य से अधिक तापमान

शहरदिन का तापमान (सामान्य से अधिक)रात का तापमान (सामान्य से अधिक)
रायपुर+5.3 डिग्री+3.3 डिग्री
बिलासपुर+5.3 डिग्री+1.1 डिग्री
अंबिकापुर+6.2 डिग्री-0.5 डिग्री
जगदलपुर+3.8 डिग्री+3.5 डिग्री
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही+7.5 डिग्री+2.8 डिग्री

सरगुजा-बस्तर में गर्मी

सरगुजा संभाग के जिलों में भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.2 डिग्री अधिक था। वहीं, बस्तर संभाग के जगदलपुर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक था।

MP Weather Update: एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन 7 शहरों में बारिश का अलर्ट

Advertisment

मध्यप्रदेश वेदर अपडेट।

भिंड में हुई बारिश के पीछे मौसम विभाग ने नए सिस्टम का सक्रिय होना वजह बताया है। इसके अलावा, देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान चंबल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई। भिंड जिले के अटेर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर

weather alert chhattisgarh chhattisgarh weather report chhattisgarh weather update weather news chhattisgarh Raipur temperature today Chhattisgarh Temperature Forecast Chhattisgarh Heatwave Alert Chhattisgarh Rainfall Update Raipur Weather Forecast Chhattisgarh Climate Change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें