Advertisment

CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बनेगा चक्रवाती तूफान, 27 से बढ़ेगी बारिश, 29 को अतिभारी वर्षा की चेतावनी

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में वर्षा गतिविधियों में वृद्धि होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

  • बंगाल की खाड़ी में उठेगा चक्रवात
  • 27 से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी वर्षा
  • 29 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
Advertisment

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में एक नए चक्रवाती तूफान के बनने की संभावना जताई जा रही है, जिसके प्रभाव से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि 27 अक्टूबर से वर्षा गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन लेगा तूफान का रूप

[caption id="attachment_920545" align="alignnone" width="1177"] CG Weather Update CG Weather Update[/caption]

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अगले 48 घंटों में गहरे डिप्रेशन में और फिर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की रात तक आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और काकीनाडा के बीच तट से टकरा सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी वर्षा के आसार

मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, जबकि 29 अक्टूबर को भारी से अतिभारी वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

रायपुर में रहेगा बादलों का डेरा

राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।

कई जिलों में बढ़ा नमी का असर

पिछले 24 घंटों में गिदम में 4 सेमी, भैरमगढ़, नांगुर, बारसूर, छोटेडोंगर में 2 सेमी, जबकि छिंदगढ़ और टोंगपाल में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण आने वाले दिनों में दिन का तापमान घटेगा और नमी का असर बढ़ेगा, जिससे सुबह और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी: एयर इंडिया और इंडिगो आज से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, देखें टाइमिंग

28-29 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 28 अक्टूबर को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और 29 अक्टूबर को भारी से अतिभारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। इसके बाद भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे इस दौरान फसलों की कटाई और भंडारण को लेकर सावधानी बरतें। वहीं, नागरिकों को यात्रा और खुले क्षेत्रों में आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।

Advertisment
CG weather update imd rain forecast छत्तीसगढ़ मौसम समाचार Heavy Rain Alert Chhattisgarh Raipur weather report चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी Cyclone in Bay of Bengal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें