हाइलाइट्स
-
कई जिलों में भारी बारिश अलर्ट
-
गरज-चमक व वज्रपात की संभावना
-
4 सितंबर से कम होगी वर्षा
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के उत्तर-पश्चिम में बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 और 4 सितंबर के लिए Heavy Rain Alert in Chhattisgarh जारी किया है।
कई संभागों में भारी बारिश
मौसम विभाग (CG Weather) के मुताबिक, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभाग के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
बारिश के ताज़ा आंकड़े
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश कुसमी, मस्तूरी और तखतपुर में 9-9 सेमी दर्ज की गई। इसके अलावा पेंड्रा रोड, बड़े बचेली और गरियाबंद में 7-7 सेमी, जबकि बिलासपुर, कोरबा, अकलतरा और रायपुर माना एयरपोर्ट में औसतन 5-6 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई।
4 सितंबर से कम होगी बारिश की तीव्रता
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 4 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आ सकती है। हालांकि, Raipur Weather Forecast के अनुसार, राजधानी में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कहाँ कितनी बारिश ?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और बस्तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।
सतर्कता और सावधानी जरूरी
लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में निचली बस्तियों और खेतों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों को सुरक्षित रखें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान दें। साथ ही आम लोगों से कहा गया है कि वे Lightning and Thunderstorm Alerts को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
ये भी पढ़ें: CG Bribery News: खैरागढ़ में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष, ACB की बड़ी कार्रवाई