Advertisment

छत्तीसगढ़ में दो दिन ठंड से राहत: सरगुजा के कुछ शहरों में शीतलहर जारी रहेगी, रायपुर में हल्की सर्दी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दो दिन ठंड से मिलेगी राहत, सरगुजा के कुछ शहरों में शीतलहर जारी रहेगी, रायपुर में हल्की सर्दी

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर कम होने के आसार लग रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिन रात का तापमान बढ़ेगा, जिससे ठंड का असर कम होने की संभावना है। हालांकि, अभी भी राज्य के उत्तरी इलाके, खासतौर पर सरगुजा के कुछ शहरों में शीतलहर का प्रकोप जारी है।

Advertisment

उत्तरी इलाके में शीतलहर जारी, रायपुर में हल्की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, सीजी में पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन इसका असर उत्तरी इलाकों पर नहीं पड़ा रहा है। यहां का न्यूनतम तापमान अभी भी 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। वहीं, रायपुर में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। जिससे शहर में देर रात और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

महीने के अंत में बदलेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नमीयुक्त हवा के आने के कारण अगले दो दिनों में रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसका असर महीने के अंत तक देखने को मिलेगा। हालांकि, इसके बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के लौटने से फिर से ठंड बढ़ सकती है।

रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहेगा

मध्य विक्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बरकरार है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है, जो अक्षांश 32 डिग्री उत्तर में देशांतर 68 डिग्री पूर्व के साथ बनी हुई है। रायपुर शहर में मंगलवार को हल्के बादल रहने की संभावना है। जिससे तापमान गिरने की संभावना नहीं है। रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री और 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जरूरी: परिवहन आयुक्त ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

बन रहे कोहरे के आसार

हवा में धीरे-धीरे नमी बढ़ रही है जिसके असर से तापमान बढ़ सकता है। उत्तर की हवाओं के साथ नमी युक्त हवाएं मिलने से प्रदेश में कोहरे के आसार बन रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में दिन का पारा गिर सकता है। रात का तापमान स्थिर रहने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नये पुलिस अधीक्षक बने, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले

Advertisment
CG weather update Chhattisgarh Relief cold two days Sarguja Cold Wave Raipur Mild Winter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें