Advertisment

CG Weather: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 26 जुलाई 2025 को भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। बलरामपुर में 200 मिमी बारिश हुई। IMD ने मुंगेली, कोरबा, कांकेर सहित कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, CG Weather Update

CG ka Mausam Chhattisgarh weather update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून (Monsoon 2025) ने पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। 26 जुलाई 2025 को राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसमें बलरामपुर-रामानुजनगर जिले में सर्वाधिक 200 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department - IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह बारिश राज्य में बने वायुदाब प्रणाली (low pressure system over North Chhattisgarh and adjoining Jharkhand) के प्रभाव से हो रही है।

अगले 24 से 48 घंटे: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

[caption id="attachment_866207" align="alignnone" width="776"]Chhattisgarh Railfall Distribution Report Chhattisgarh Railfall Distribution Report[/caption]

भारतीय मौसम विभाग (CG Weather Update) के रायपुर केंद्र (Raipur Meteorological Centre) ने आगामी 24 और 48 घंटों के लिए Orange Alert और Yellow Alert जारी किया है। चेतावनी के अनुसार:

Advertisment
अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना (Heavy to Very Heavy Rainfall Alert):
  • मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर हो सकती है भारी से अति भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall in Mungeli, Korba, Kanker)।
मध्यम से भारी वर्षा की संभावना (Moderate to Heavy Rainfall):
  • जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बलोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागाँव और नारायणपुर में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
Advertisment
अगले 48 घंटों में संभावित प्रभावित जिले:
  • जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा – मध्यम से भारी वर्षा की संभावना।

Chhattisgarh Railfall Distribution Report

[caption id="attachment_866206" align="alignnone" width="788"]Chhattisgarh Railfall Distribution Report Chhattisgarh Railfall Distribution Report[/caption]

वर्षा का आँकड़ा (26 जुलाई 2025)

जिलावर्षा (मिमी)श्रेणी
बलरामपुर-रामानुजनगर200.0चरम भारी (Extreme Heavy)
सूरजपुर129.2अति भारी (Very Heavy)
कोरिया92.2भारी (Heavy)
रायपुर135.2अति भारी (Very Heavy)
राजनांदगांव132.2अति भारी (Very Heavy)
दुर्ग95.2भारी (Heavy)
कोरबा47.3मध्यम (Moderate)
सुकमा94.2भारी (Heavy)
बिलासपुर72.2मध्यम (Moderate)
महासमुंद94.9भारी (Heavy)
देवभोग89.5भारी (Heavy)
Advertisment

(सोर्स- आंकड़े भारत मौसम विज्ञान विभाग, रायपुर के अनुसार – IMD Raipur rainfall data)

सिनॉप्टिक सिस्टम और मौसम विश्लेषण

राज्य के उत्तरी हिस्से और उससे सटे झारखंड पर बने गहरे दबाव क्षेत्र (Well-marked Low Pressure Area) के कारण यह तीव्र वर्षा हो रही है। यह (CG Weather Update) सिस्टम अब पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 27 जुलाई तक कमजोर पड़ने की संभावना है।

मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) भी इस सिस्टम को सपोर्ट कर रही है, जो अनूपगढ़ से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

तापमान की स्थिति (Temperature Report)

[caption id="attachment_866205" align="alignnone" width="781"]Chhattisgarh Temperature Report Chhattisgarh Temperature Report[/caption]

छत्तीसगढ़ में तापमान की स्थिति सामान्य बनी हुई है। दुर्ग जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.8°C दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भी दुर्ग में ही 18.2°C रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर का पूर्वानुमान (Raipur Forecast):

रायपुर शहर के लिए 27 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान बताता है कि आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rain) होने की संभावना है। इस दिन का अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त

FAQs

1. क्या छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है?

  • हाँ, 26 जुलाई 2025 से छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में तेज से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है।

2. मौजूदा बारिश किस कारण हो रही है?

  • यह बारिश उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड पर बने गहरे दबाव क्षेत्र (Well-marked Low Pressure Area) तथा मानसून ट्रफ लाइन के सक्रिय रहने के कारण हो रही है।

3. क्या आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है?

  • हाँ, मौजूदा दबाव प्रणाली के 27 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने और कमजोर पड़ने की संभावना है, जिससे वर्षा की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो सकती है।

4. छत्तीसगढ़ में वर्तमान तापमान की स्थिति क्या है?

  • राज्य में तापमान सामान्य है। दुर्ग में अधिकतम 28.8°C और न्यूनतम 18.2°C दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:  अनुकंपा नियुक्ति में देरी पर हाईकोर्ट सख्त: DIGP और SP को अवमानना नोटिस, कहा- न्याय की राह में लापरवाही नहीं असहनीय

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट chhattisgarh weather news chhattisgarh weather update imd yellow alert Raipur rain forecast IMD Alert Chhattisgarh yellow alert Chhattisgarh बलरामपुर बारिश IMD Orange Alert Chhattisgarh Rainfall Data Chhattisgarh Chhattisgarh rainfall update 26 July 2025 Heavy rain warning Chhattisgarh Balrampur 200 mm rain Monsoon low pressure system Chhattisgarh districts rainfall data Orange alert IMD Chhattisgarh heavy rain warning monsoon 2025 rainfall Chhattisgarh 26 July 2025 rain report low pressure system Chhattisgarh.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें