हाइलाइट्स
-
दक्षिण ओडिशा-आंध्र के कम दबाव क्षेत्र से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
-
राजनांदगांव में 119 मिमी वर्षा, कई जिलों में अलर्ट
-
अगले एक हफ्ते तक मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना
CG Weather Update: दक्षिण ओडिशा (South Odisha) और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश (North Andhra Pradesh) तट पर बने Low Pressure Area के असर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में अगले कुछ दिनों तक बारिश (CG Weather Update) का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग (IMD Forecast) ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) की संभावना है, वहीं मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ (Central & North Chhattisgarh) में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) होगी।

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट
बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा (Rainfall in Chhattisgarh) दर्ज की गई। वहीं दुर्ग (Durg) और बस्तर (Bastar) संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) हुई। राजनांदगांव (Rajnandgaon) में सबसे अधिक 119 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) रायपुर (Raipur) में 33.4°C और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) राजनांदगांव में 20°C दर्ज किया गया।
मुख्य वर्षा के आंकड़े

राजनांदगांव 12 सेमी, तखतपुर 7 सेमी, अर्जुन्दा, नानगुर, बेलतरा, रतनपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर 6 सेमी, डौंडी, कटेकल्याण, बीजापुर, केशकाल, छुरा, डोंगरगांव, मैनपुर 5 सेमी दर्ज की गई।
कई अन्य स्थानों जैसे दुर्गकोंदल, दरभा, मोहला, कांकेर, धमतरी, कुरूद, देवभोग, जशपुर और बलरामपुर (Rainfall Data in Chhattisgarh) में भी 3-4 सेमी वर्षा दर्ज हुई।
सिनॉप्टिक सिस्टम का हाल
- दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश (South Odisha & North Andhra Pradesh) पर बना Low Pressure System समुद्र तल से 7.6 किमी ऊँचाई तक सक्रिय है।
- मानसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) बीकानेर, कोटा, सिवनी, रायपुर और दक्षिण ओडिशा होते हुए गुजर रही है।
- गंगा के मैदान से लेकर अरब सागर (Arabian Sea) तक एक और द्रोणिका बनी हुई है, जिससे बारिश की गतिविधियाँ और बढ़ गई हैं।

कल का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग (IMD Raipur) के अनुसार, कल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall Forecast) की संभावना है। वहीं कुछ जिलों जैसे सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव और धमतरी में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) के साथ मेघगर्जन और वज्रपात (Thunderstorm & Lightning) की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: CG Kidnapping Case: 7 लाख में बिकने वाला था 9 महीने का मासूम, दुर्ग पुलिस ने पटना से किया बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर शहर का मौसम
राजधानी रायपुर (Raipur Weather) में 16 अगस्त को आकाश सामान्यतः बादलमय रहेगा और गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ बौछारें (Showers) पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: Navodaya Vidyalaya Admission: कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस दिन तक भरें फॉर्म
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।