/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-ka-Mausam-Chhattisgarh-Weather-Update.webp)
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update
हाइलाइट्स
13-14 अगस्त को अति भारी वर्षा के आसार।
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना।
रायपुर समेत कई जिलों में वज्रपात।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (IMD forecast) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में 13 अगस्त को कम दबाव का क्षेत्र (low pressure area) बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी।
[caption id="attachment_876544" align="alignnone" width="1127"]
मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना[/caption]
दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 12 से 17 अगस्त तक दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh heavy rain alert) के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी। वहीं, 13 और 14 अगस्त को एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा (very heavy rainfall warning) होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rainfall) हुई। बलरामपुर जिले (Balrampur district rain) में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
- सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.3°C बिलासपुर में रहा।
- सबसे कम न्यूनतम तापमान 22°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (Rainfall Data in cm): कुसमी 8, पथरिया 3, मैनपाट 3, मुंगेली 3, पिपरिया 3, ओरछा 3, कोरबा 3, बेमेतरा 2, कुआकोंडा 2, खरोरा 2, तोंगपाल 2, माकड़ी 2, डोंगरगढ़ 2 आदि।
[caption id="attachment_876543" align="alignnone" width="1198"]
छग में वर्षा के प्रमुख आंकड़े[/caption]
मानसून और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय
मौसम विशेषज्ञों (CG Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में चार प्रमुख मौसम तंत्र (weather systems) सक्रिय हैं—
- औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका (monsoon trough) भटिंडा, पटियाला, देहरादून से होकर अरुणाचल प्रदेश तक फैली है।
- दक्षिण बिहार से उत्तर ओडिशा तक 1.5 किमी ऊंचाई पर द्रोणिका रेखा (trough line) बनी है।
- बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में 3.1 और 5.8 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) सक्रिय है, जिससे 48 घंटों में सिस्टम और मजबूत होगा।
- बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक 5.8 किमी ऊंचाई पर पूर्व-पश्चिम द्रोणिका (east-west trough) बनी है।
रायपुर का मौसम, बादलों के बीच गरज-चमक
रायपुर शहर (Raipur weather) में 13 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने की संभावना है।
[caption id="attachment_876542" align="alignnone" width="1115"]
cg weather temperature[/caption]
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty Viral Video: 'शेरा' का पाकिस्तानी नेताओं को करारा जवाब, "140 करोड़ पेशाब करेंगे तो सुनामी आ जाएगी"
कल का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि कल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जिलों (बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर) में मेघगर्जन (thunderstorm) और वज्रपात (lightning) के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर जिला सहकारी बैंक में फर्जी भर्ती का खुलासा, 29 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, SC से भी नहीं मिली राहत
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें