हाइलाइट्स
-
13 अगस्त से भारी बारिश अलर्ट
-
कई जिलों में अति भारी वर्षा
-
गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। 13 अगस्त 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य में कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने से बारिश की गतिविधि में तेजी आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 से 15 अगस्त तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में एक-दो बार भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) होगी, जबकि 13 और 14 अगस्त को कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) का खतरा है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) दर्ज की गई, जबकि कुछ जिले शुष्क रहे। इस दौरान (CG Weather Update) दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.2°C और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 22°C दर्ज किया गया।
मुख्य वर्षा के आंकड़े (Rainfall Data):
कुसमी 6 सेमी, धनोरा 4, कुनकुरी 2, छोटेडोंगर 2, मैनपुर 2, केशकाल 2, गरियाबंद 2, बैकुंठपुर 1, कोहकामेटा 1, नगरी 1, कवर्धा 1 सेमी।
मौसम विज्ञानियों की रिपोर्ट: सक्रिय होगा मानसून ट्रफ
मौसम विभाग (India Meteorological Department Update) के अनुसार:
- मानसून गर्त (Monsoon Trough) अमृतसर से अरुणाचल प्रदेश तक फैला हुआ है।
- उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है।
- 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure System) बनेगा, जो अगले दो दिनों में और सक्रिय होगा।
कल का पूर्वानुमान: गरज-चमक के साथ बारिश
12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rain Forecast) हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ वज्रपात (Thunderstorm with Lightning) की आशंका है।
चेतावनी वाले जिले:
- भारी बारिश व तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना: बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया।
- हल्की बारिश: कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बलरामपुर।
रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान
12 अगस्त को रायपुर (Raipur Weather Forecast) में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें (Showers) पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहने का अनुमान है।
लोगों के लिए सलाह
- यात्रा से पहले मौसम अपडेट (Weather Update) चेक करें।
- बिजली गिरने के समय खुले में मोबाइल या धातु की वस्तु का उपयोग न करें।
- भारी बारिश की चेतावनी वाले इलाकों में सतर्क रहें और जलभराव वाली जगहों से बचें।