हाइलाइट्स
-
प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर ठंड का असर कम
-
आज छत्तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम
-
अब तापमान में लगातार होगी बढ़ोतरी
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब मौसम में बदलाव हुआ है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
इससे प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर ठंड से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अब 18 फरवरी से मौसम में बदलाव हो जाएगा।
हालांकि अगले पांच दिनों तक रात के तापमान (CG Weather Update) में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में ठंड कम हो गई है।
खैरागढ़ में हुई बारिश
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहा।
शहरी क्षेत्रों में ठंड का असर कम हो गया है, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई होने ठंडी का असर है।
बता दें कि अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। शुक्रवार को खैरागढ़ क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश भी हुई।
एक बार और प्रभावित होगा मौसम
मौसम (CG Weather Update) विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमान में सामान्य बढ़ोतरी हो रही है।
एक पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में प्रभाव पड़ेगा। इसका असर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में पड़ सकता हैं। बता दें कि जनवरी में ठंड का असर कम रहा।
हालांकि बीच में बारिश भी हुई। इसी तरह फरवरी माह में भी कुछ दिनों को छोड़कर कड़ाके की ठंड का असर कम ही रहा।
संबंधित खबर:Aaj ka Panchang: शनिवार को कब है शुभ मुहूर्त, कब से शुरु होगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग
आज भी शुष्क रहेगा मौसम
मौसम (CG Weather Update) विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के दक्षिणी भाग में अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
इसके चलते दिन समय में धूप का असर होने लगा है और अब तापमान (CG Weather Update) में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है।
प्रदेश में शनिवार को कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में हल्क व घने बादल रहेंगे।
हालांकि दिन में धूप खिलेगी और ठंड का असर कम रहेगा। रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी।