हाइलाइट्स
-
आज कुछ इलाकों में बारिश के आसार
-
शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा
-
एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
CG Weather Update: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं, तो वहीं चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के ऊपर 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है. वहीं आगामी दो दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही अगले महीने में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा
बता दें कि शनिवार सुबह से ही राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहे. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. बदली और बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव के चलते अधिकतम तापमान (CG Weather Update) में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, वहीं अगले महीने से मौसम का मिजाज बदलेगा.
शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा
प्रदेश भर में शनिवार को सर्वाधिक गर्म तिल्दा रहा, जहां एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके साथ ही राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री व अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञानियों के बताया कि प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही रहेगा.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही द्रोणिका के प्रभाव के चलते रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बिजली भी गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है. अभी अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर: पिछली कांग्रेस सरकार के समय लीज पर दी गई थी जमीन,