हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज
-
अंधड़ चलने के साथ बारिश की संभावना
-
शनिवार को प्रदेश भर में राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा
CG Weather Update: छत्तीसगड़ में चक्रीय चक्रवात के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
शनिवार को प्रदेश का मौसम रहा शुष्क
शनिवार को प्रदेश भर में राजनांदगांव सबसे अधिक गर्म रहा. जाहां का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश का मौसम (CG Weather Update) शुष्क रहा. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.दोपहर की तपती धूप के कारण लोग अब हलाकान होने लगे हैं. तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही हैं.
प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने और बारिश के आसार
हालांकि मौसम विज्ञानियों ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने और बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अंधड़ चलने और बारिश का असर मुख्य रूप से रायपुर संभाग, बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग के इलाकों में होगा. प्रदेश में मौसम (CG Weather Update) का मिजाज बदलेगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: ईडी की हिरासत में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा, EOW दफ्तर के बाहर से उठा ले गई टीम