हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
-
प्रदेश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश
-
जगदलपुर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री गिरा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम फिर बदल गया है। प्रदेश के आस-पास 2 चक्रवाती तूफानों का असर देखने को मिल रहा है। इसका असर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बना हुआ है। बीते दिन चली नम हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हुई है। इसके चलते पिछले 24 घंटे में जगदलपुर में पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।
बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी, कांकेर, रायपुर, राजनांदगांव, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बस्तर में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले दो दिनों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। आज और कल पूरे छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उत्तरी ओडिशा से होते हुए छत्तीसगढ़ और मप्र से दक्षिण राजस्थान तक एक सिस्टम बना हुआ है। इधर दूसरा सिस्टम विदर्भ से तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक से तमिलनाडु तक एक्टिव है। इन दो सिस्टम के एक्टिव होने से बुधवार, गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज आंधी, बारिश की संभावना है। 10 मई से मौसम में बदलाव होगा और फिर गर्मी का असर दिखना शुरू हो जाएगा।
बारिश के कारण चली ठंडी हवाएं
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली. जगदलपुर में बारिश के चलते अधिकतम तापमान 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रायपुर में भी सुबह से बादल छाए रहे. राजधानी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चली. प्रदेश में अगले दो दिन भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. आज भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं.
मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई बारिश
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और प्रदेश भर में ठंडी हवाएं भी चली. हालांकि दोपहर के समय तेज धूप निकली, जिसके चलते उमस और गर्मी बढ़ गई, लेकिन देर शाम मौसम (CG Weather Update) का मिजाज बदला और रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चली. मंगलवार को लोहांडीगुड़ा, जगदलपुर, सरगुजा के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई.
प्रदेश में दो दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम
वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 35.8 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसे ही रहेगा, उसके बाद ही मौसम का रुख बदलेगा. अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम में ठंडकता भी बढ़ेगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी
यह भी पढ़ें: CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे