Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में बारिश की संभावना, कोंडागांव में टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में बारिश की संभावना, कोंडागांव में टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत

author-image
Harsh Verma
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में बारिश की संभावना, कोंडागांव में टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर हादसे की भी खबरें हैं. शुक्रवार को रायपुर के एम्स परिसर में लबालब पानी भर गया है. तो वहीं भीषण बारिश के चलते बेमेतरा कलेक्टर ने जिले में 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है.

Advertisment

इधर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है.

बारिश (CG Weather Update) ने प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मचाई है. कोंडागांव जिले में टॉयलेट की दीवार गिर गई, जिससे 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दल्लीराजहरा से अंतागढ की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर को चोट आई है.

   गरियाबंद में नया बना चेक डैम 15 दिन में ही टूटा

check dam built 15 days ago in Gariaband collapsed in rain | गरियाबंद में 15 दिन पहले बना चेकडैम बारिश में ढहा: निर्माण एजेंसी की और स्थल चयन में लापरवाही, भाजपा ने

गरियाबंद जिले के चलनापदर में बारिश ने घटिया काम की पोल खोल दी. जहां बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया. साथ ही कोरबा की पितनी नदी में आई बाढ़ में एक गाय बह गई. जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो गया है. शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में 506.4 मिमी बरसात हो चुकी है. अब तक 507.2 मिमी बारिश होनी थी. सबसे अधिक बारिश बीजापुर में 94% हुई है. अब तक यहां 1137.3 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि यहां सिर्फ 534.9 मिमी ही बारिश होनी चाहिए थी.

Advertisment

  बेमेतरा में तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बेमेतरा समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. बेमेतरा कलेक्टर ने भारी बारिश के देखते हुए जिले में अगले तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जिले के सभी स्कूल 27, 28 और 29 जुलाई को बंद रहेंगे.

CG NEWS: कलेक्टर ने तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी को बंद रखने दिया आदेश,जाने क्या रही वजह

   प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य वर्षा

प्रदेश के पांच जिले बालोद, सुकमा, मोहला मानपुर, नारायणपुर, बलौदाबाजार में औसत से अधिक बारिश हुई है. वहीं 17 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. साथ ही सामान्य से कम बारिश वाले जिले दुर्ग, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, मनेंद्रगढ़,  सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर और सरगुजा हैं. सरगुजा में तो सबसे कम बारिश हुई है. 26 जुलाई तक यहां 217.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक 547.1 मिमीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. जो औसत से 60% कम है.

  कोंडागांव में टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत

Life Disrupted Due To Continuous Rain 10 Year Old Child Died Due To Roof Collapse In Kondagaon - Amar Ujala Hindi News Live - Kondagaon:लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, छत

कोंडागांव जिले में बारिश के चलते कुंडा पंचायत के पलारी गांव में हादसा हो गया. जहां टॉयलेट की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्चे सूरजु मांडवी (10 वर्ष) की मौत हो गई. छत और सेप्टिक टैंक की दीवार गिर गई थी. मलबे में दबे सूरजु ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही जिले में नदी नाले उफान पर हैं.

Advertisment

कोंडागांव विकासखंड के मरवाबेड़ा गांव में लोग बाढ़ की वजह से घरों में कैद हो गए हैं. इस गांव में 100 से अधिक मकान हैं. यहां लगभग 700 की आबादी है. गांव नाले घिरा हुआ है. नाले में पुल नहीं होने के कारण लोगों परेशानियां बढ़ गई है.

   पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार

Kanker Train Derail: दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर रूट पर हादसा, पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, ट्रैक से उतरा इंजन – News18 हिंदी

बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन का हादसा हो गया. ट्रैक पर पड़े बरगद के पेड़ से पैसेंजर ट्रेन टकरा गई, हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. मामला भानुप्रतापपुर के मुल्ले कैंप के पास का है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

   बिलासपुर में झमाझम बारिश

बिलासपुर जिले में पिछले 2 दिन से बारिश के बाद मौसम में ठंडक छा गई है. शुक्रवार को सुबह झमाझम बारिश के बाद रुक-रुककर पानी गिर रहा है.  सावन में झड़ी लगने के बाद किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी: सीएम साय ने कर दी ये बड़ी घोषणा, इन नौकरियों पर मिलेगा विशेष आरक्षण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें