Advertisment

CG Weather Update: बिलासपुर में सबसे ज्यादा गर्मी, अंबिकापुर में ठंडक, कई इलाकों में बरसे बादल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि बिलासपुर में 36.9°C तक तापमान पहुंच गया है, जो इस वक्त का सबसे ज्यादा तापमान है, जबकि अंबिकापुर में रात का न्यूनतम तापमान महज 19°C तक गिरा है, जो इसे प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बनाता है।

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि बिलासपुर में 36.9°C तक तापमान पहुंच गया है, जो इस वक्त का सबसे ज्यादा तापमान है, जबकि अंबिकापुर में रात का न्यूनतम तापमान महज 19°C तक गिरा है, जो इसे प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बनाता है।

Advertisment

इन इलाकों में हुई बारिश

हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा देखी गई। घरघोड़ा और भैरमगढ़ में 4 मिमी, अंतागढ़, भानपुरी, भानुप्रतापपुर, बीजापुर और कोंटा में 3 मिमी, वहीं उसूर और नारायणपुर में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा दोरनापाल, कांकेर, खरसिया, छोटेडोंगर, कोहकामेटा, बकावंड, हसौद, कुनकुरी, जशपुरनगर, दुर्गकोंदल, बिलाईगढ़ और सुकमा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसका असर आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम पर पड़ सकता है। हालांकि, इस समय मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

यह भी पढे़ं- CG में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप: डॉ. चरणदास महंत ने की CBI जांच की मांग, नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Advertisment

रायपुर में मौसम का हाल 

राजधानी रायपुर में 5 अप्रैल को बादल छाए रहने का आसार है। अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C तक पहुंच सकता है। गर्मी के साथ साथ थोड़ी बादल छाने से मौसम में हल्का बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

प्रदेश के कई इलाकों में दर्ज की गई हल्की बारिश 

वर्षा (मिमी)स्थान
4 मिमीघरघोड़ा, भैरमगढ़
3 मिमीअंतागढ़, भानपुरी, भानुप्रतापपुर, बीजापुर, कोंटा
2 मिमीउसूर, नारायणपुर
1 मिमीदोरनापाल, कांकेर, खरसिया, छोटेडोंगर, कोहकामेटा, बकावंड, हसौद, कुनकुरी, जशपुरनगर, दुर्गकोंदल, बिलाईगढ़, सुकमा

यह भी पढे़ं-CG में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप: डॉ. चरणदास महंत ने की CBI जांच की मांग, नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Advertisment
CG weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें