हाइलाइट्स
-
बस्तर में भारी वर्षा का अलर्ट
-
अगले तीन दिन तेज होगी बारिश
-
रायपुर में गरज-चमक संग बौछारें
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और उसकी तीव्रता (Rainfall Intensity) में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। खासकर 8 सितंबर को बस्तर संभाग (Bastar Division) के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) होने की चेतावनी जारी की गई है।
कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 5 सेमी वर्षा धनोरा, बेलरगांव और तमनार में हुई। वहीं लोहंडीगुड़ा और नगरी में 4 सेमी, घरघोड़ा, रायगढ़ और थानखमरिया में 3 सेमी, जबकि कई अन्य स्थानों पर 1 से 2 सेमी वर्षा दर्ज की गई। इस बीच राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
सिनोप्टिक सिस्टम और मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) अभी उत्तरी गुजरात, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और ओडिशा-आंध्रप्रदेश तट पर भी ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक और बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
8 सितंबर से तेज होगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग (CG Weather Update) ने 8 सितंबर को सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान जताया है। इसके साथ ही वज्रपात (Lightning Alert) और गरज-चमक की संभावना भी बनी हुई है।
रायपुर का लोकल पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर (Raipur Weather) में 8 सितंबर को आसमान आंशिक मेघाच्छादित रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आगे के लिए चेतावनी
मौसम विभाग (CG Weather Update) ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिन कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain in Chhattisgarh) के साथ वज्रपात की स्थिति बन सकती है। ऐसे में किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की एडवाइजरी (Weather Advisory) पर ध्यान देने की अपील की गई है।