/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1Epvg5Gr-bansal-news.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
बस्तर-बिलासपुर में भारी बारिश
रायपुर में गरज-चमक संग वर्षा
बंगाल की खाड़ी से नमी का असर
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में एक बार फिर मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD Alert) ने भविष्यवाणी की है कि 23 से 27 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) देखने को मिल सकती है। खासकर उत्तरी हिस्से के सरगुजा-बिलासपुर संभाग और दक्षिणी हिस्से के बस्तर संभाग में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, मध्य छत्तीसगढ़ सहित रायपुर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-22-at-18.26.17-212x300.webp)
बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण समुद्र से नमी वाली हवाएं छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही हैं। साथ ही 25 सितंबर को एक और नया सिस्टम बनने की संभावना है, जो 27 सितंबर को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्सों को पार करेगा। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा (Thunderstorm with Heavy Rainfall) दर्ज की जा सकती है।
रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी रायपुर (Raipur Weather) में आसमान पूरी तरह मेघमय रहने की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक भी होगी। तापमान (Temperature) में भी उतार-चढ़ाव रहेगा। न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कई जिलों में अलर्ट जारी
[caption id="attachment_900348" align="alignnone" width="1102"]
जिला स्तरीय नाउकास्ट छत्तीसगढ़[/caption]
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली (Lightning) और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है। यहां ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। वहीं, कोंडागांव, कांकेर, रायपुर और अन्य जिले यलो अलर्ट (Yellow Alert) पर हैं।
मानसून विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में मानसून का आधिकारिक अंत (Monsoon Withdrawal) 30 सितंबर को होता है, लेकिन इस बार मानसून की विदाई में थोड़ा वक्त लगेगा। सितंबर के आखिरी आठ दिनों में होने वाली बारिश मानसून सीजन के आंकड़ों को और मजबूत करेगी। फिलहाल राज्य में औसत बारिश (Average Rainfall) का कोटा थोड़ा कम है, लेकिन मौजूदा सिस्टम से यह कमी पूरी होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की बारिश
पिछले 24 घंटों में बीजापुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में कई जगह मध्यम वर्षा हुई। वहीं, सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश चंद्रपुर में 6 सेमी, पुसौर में 5 सेमी और बकावंड, अड़भार व माकड़ी में 3-3 सेमी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : CG Professor Bharti: प्रोफेसर भर्ती पर उठे सवाल, शोध केंद्र की कमी से अभ्यर्थी परेशान, 595 पदों पर होनी है भर्ती
किसानों और आम जनता के लिए सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों की बारिश खरीफ फसलों (Kharif Crops) के लिए फायदेमंद हो सकती है, खासकर धान की फसल को पर्याप्त पानी मिलेगा। हालांकि, किसानों को सलाह दी गई है कि कटाई और फसल भंडारण (Harvest and Storage) से जुड़े कामों में सावधानी बरतें। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लोगों को आकाशीय बिजली से बचाव (Lightning Safety) के उपाय अपनाने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें : IAS Alok Shukla Surrender: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी भी तय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें