Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में फिर बरसात के आसार, 26 अक्टूबर से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 24 अक्टूबर से दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

CG Weather Update: अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 24 अक्टूबर से अगले पांच दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई जिलों- बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर- में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं 26 अक्टूबर से प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Advertisment

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

publive-image

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो औसत समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से 24 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना जताई गई है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों में और अधिक मजबूत हो सकता है। इसके चलते दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

26 अक्टूबर से बढ़ेगी बारिश की तीव्रता

publive-image

मौसम विभाग के मुताबिक 26 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में वर्षा वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। इसका असर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर संभाग तक देखने को मिल सकता है। कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

रायपुर में बादल छाए रहेंगे 

publive-image

राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्यतः साफ से आंशिक रूप से बादलयुक्त रह सकता है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, इसके बाद रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की हल्की वृद्धि देखी जा सकती है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18°C अंबिकापुर में रहा। फिलहाल किसी भी स्थान से वर्षा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:  सीएम साय का बड़ा बयान: IPS रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय

खेतों में रखी फसलें हो सकती हैं प्रभावित

अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में होने वाली यह बारिश किसानों के लिए चिंता बढ़ा सकती है। जिन क्षेत्रों में धान की कटाई पूरी हो चुकी है, लेकिन फसलें अभी खेतों में रखी हुई हैं, वहां उनके भीगने या खराब होने का खतरा है। वहीं जहां अभी कटाई जारी है, वहां फसल को नुकसान से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  गायों की मौत पर CG हाईकोर्ट सख्त: प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, मुख्य न्यायाधीश बोले – यह प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण

CG weather update chhattisgarh weather news raipur weather rain in chhattisgarh Weather Forecast Chhattisgarh Bay of Bengal low pressure Bastar Rain Update October Rain Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें