/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gvPPeB5n-CG-Weather-Update-2.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
भारी बारिश की संभावना
बिजली गिरने की चेतावनी
5 अक्टूबर से राहत संभव
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, राहत की बात यह है कि 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है।
उड़ीसा में सक्रिय सिस्टम से बदला मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक अवदाब (लो प्रेशर सिस्टम) अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होते हुए अगले 24 घंटों में एक चिन्हित निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।
इसके साथ ही, एक द्रोणिका रेखा भी इस सिस्टम से निकलकर छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमीय बदलाव का सीधा असर छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की पूरी संभावना है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कहां-कहां हुई झमाझम बारिश ?
बीते 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज (CG Weather Update) की गई है। अमलीपदर और बलौदा बाजार में सर्वाधिक 10 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं मंदिरहसौद और मैनपुर में 9 सेमी, बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी, जबकि बागबाहरा, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग समेत कई इलाकों में 7 सेमी बारिश हुई।
इसके अलावा माना एयरपोर्ट, धनोरा और नेरहरपुर में 6 सेमी और पेंड्रारोड, करपावंड, भाटापारा, राजिम, केशकाल समेत अनेक इलाकों में 5 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई। रायपुर सहित कई अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई है।
रायपुर का आज का मौसम कैसा रहेगा ?
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम सुहाना जरूर रहेगा, लेकिन बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में शिवलिंग से छेड़छाड़: मुस्लिम समुदाय के युवक पर आरोप, लोगों ने जमकर मचाया हंगामा, कई घरों में की तोड़फोड़
कब से मिलेगी राहत ?
हालांकि, यह बारिश ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 5 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी और प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे साफ हो सकता है। इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और दिन में उमस बढ़ सकती है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचें, खासकर जब गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी हो। खुले स्थानों, खेतों और ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। साथ ही, मौसम से जुड़ी आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए मेडिकल कॉलेज: 1077 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत, प्रदेश के इन जिलों को मिलेगा बेहतर इलाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें