Advertisment

CG Weather Update: अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, 4 जिलों में ऑरेंज, 9 में यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 अन्य जिलों में यलो अलर्ट लागू किया गया है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। cg-weather-update-baarish-alert-orange-yellow-alert-raipur-rain-azx

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: रायपुर में मंगलवार सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आसमान में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव बंगाल और बांग्लादेश की ओर बने लो-प्रेशर एरिया की वजह से है, जो प्रदेश में बारिश और तूफान के लिए अनुकूल स्थिति बना रहा है।

Advertisment

4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 9 में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, गरियाबंद, महासमुंद, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

उमस ने किया परेशान

सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम सूखा रहा। बारिश न होने से दिन में गर्मी और रात में उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ में तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट: बलरामपुर, कोरिया समेत कई इलाकों में प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Advertisment

इस बार लंबा टिकेगा मानसून

इस साल मानसून 24 मई को ही केरल पहुंच गया था, जो सामान्य तिथि से 8 दिन पहले है। मानसून की वापसी की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर मानी जाती है। अगर मानसून बिना ब्रेक के चलता रहा, तो इसकी अवधि करीब 145 दिन तक रह सकती है, जिससे खेती के लिए अनुकूल परिस्थिति बन सकती है।

10 सालों में मानसून का ट्रेंड

वर्षसबसे अधिक वर्षा (मिमी)कुल मासिक वर्षा (मिमी)सबसे अधिक तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
201544.4 (23 जुलाई)299.235.6 (16 जुलाई)23 (23 जुलाई)
201692.3 (3 जुलाई)463.337.1 (2 जुलाई)23.3 (8 जुलाई)
201728.4 (18 जुलाई)152.937.1 (9 जुलाई)24.1 (27 जुलाई)
201881.4 (10 जुलाई)381.834.8 (2 जुलाई)23.8 (5 जुलाई)
201980.2 (30 जुलाई)25337.6 (18 जुलाई)22.6 (31 जुलाई)
202038.9 (5 जुलाई)29935.5 (28 जुलाई)23.6 (4 जुलाई)
202178.3 (6 जुलाई)34036.5 (1 जुलाई)23 (6,28,29 जुलाई)
202286.4 (24 जुलाई)299.234.8 (2 जुलाई)23.8 (14,19 जुलाई)
202391.5 (11 जुलाई)566.837.2 (4 जुलाई)24 (9 जुलाई)
202478.7 (24 जुलाई)334.936.2 (19 जुलाई)23.5 (24 जुलाई)

बड़े शहरों में तापमान 

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर32.3°C27.0°C
बिलासपुर32.4°C27.4°C
अंबिकापुर29.7°C24.2°C
जगदलपुर32.4°C24.4°C
दुर्ग33.6°C24.2°C
पेंड्रारोड30.1°C23.0°C
Advertisment

यह भी पढ़ें- रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: हादसे में दो चालकों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट रायपुर मौसम छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट मौसम विभाग अलर्ट छत्तीसगढ़ तापमान मानसून छत्तीसगढ़ 2025 बलरामपुर बारिश भारी बारिश चेतावनी रायपुर में बूंदाबांदी रायगढ़ मौसम अलर्ट सूरजपुर भारी बारिश जुलाई बारिश रिकॉर्ड लो प्रेशर एरिया बंगाल झरनों की तस्वीरें छत्तीसगढ़ मानसून ट्रेंड रायपुर तापमान छत्तीसगढ़ जिले बारिश छत्तीसगढ़ में उमस 2025 जुलाई बारिश डेटा छत्तीसगढ़ मानसून पूर्वानुमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें