हाइलाइट्स
-
अगले 2 दिनों में रायपुर समेत कई जिलों में होगी बारिश
-
आज राजधानी में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल
-
अगले कुछ दिनों तक तापमान में होगी गिरावट
CG Weather Update: प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी. अमूमन अप्रैल में गर्मी पड़ती है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी.
रविवार को छाए रहे बादल
प्रदेश के कई जिलों में रविवार से पहले मई जून जैसी गर्मी पड़ रही थी. प्रदेश में अधिकांश जिलों का तापमान 41 से ऊपर था. रविवार को बादल छाए रहने की वजह से तापमान (CG Weather Update) में गिरावट दर्ज की गई. कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. राजधानी में भी शाम के समय बूंदाबांदी हुई.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ , मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जिसमें हवा का रुख समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक है. जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, जशपुर में बारिश की सम्भावना है.
9 अप्रैल के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कल यानी 9 अप्रैल को प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद,दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज आंधी का भी यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कबीरधाम, मुंगेली में झमाझम बारिश और महासमुंद जिले में धूल भरी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jungle Safari Raipur: जंगल सफारी की सैर पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा