CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में आईएमडी रायपुर ने 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही 24 घंटे में करीब 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा शेष इलाकों में सामान्य बारिश के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) के आधे जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से बाहर न जाने की अपील की है। बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इधर प्रदेश के कुछ इलाकों में नदियों में पर्याप्त पानी आ गया है तो वहीं कुछ नदियां खाली पड़ी हुई है। इससे अभी भी प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
24 घंटे में यहां बारिश
छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather Update 2024) विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। इसके तहत 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के मुंगेली प्रदेश रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश
प्रदेश (CG Weather Update 2024) के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरारागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव तथा दंतेवाड़ा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
जुलाई में होगा जून का कोटा पूरा
मौसम (CG Weather Update 2024) विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 जून को मानसून आया था, लेकिन 16 दिनों तक यह बस्तर से आगे नहीं बढ़ा। इसके चलते 24 जून को रायपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हुआ।
इससे 26 तक प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ। इससे इस साल जून महीने में औसत बारिश से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में जून महीने का कोटा पूरा हो सकता है।
जुलाई में अच्छी बारिश की शुरुआत
जुलाई के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि 7 जुलाई से मानसून की गतिविधियां बढ़ रही हैं।
आने वाले 48 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सभी जिलों में सामान्य बारिश की संभावना है। जुलाई के पहले पखवाड़े में औसत से 20 से 25 प्रतिशत तक अधिक बारिश का ट्रेंड बताया जा रहा है।
पहले हफ्ते में बारिश 7 प्रतिशत अधिक हुई है। इसी के चलते जून महीने की बारिश के कोटे की भरपाई इसी महीने पूरी होने की उम्मीद है।
कोरबा में बढ़ी उमस
कोरबा (CG Weather Update 2024) में अभी भी उमस का असर जारी है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि कोरबा में शुक्रवार के बाद से बारिश नहीं हुई है। इससे धूप और बादल के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं।
वहीं शहर में बारिश के दौरान किए जाने वाले इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि जब भारी बारिश हो तो लोगों को परेशानी न हो।
पानी भरने दूर जा रही महिलाएं
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) के गरियाबंद जिले में जून महीने में अच्छी बारिश नहीं हुई। यहां पर लगभग 27 फीसदी बारिश कम रिकॉर्ड की गई है।
इसका खामियाजा कम बारिश से पैरी नदी की धार कमजोर है। ऐसे में महिलाएं पीने का पानी भरने के लिए काफी दूर तक जाती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime: होटल में युवती और रेलवे ट्रैक पर युवक की मिली लाश, परिजनों ने होटल में की तोड़फोड़
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बरसात
प्रदेश (CG Weather Update 2024) में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात नारायणपुर (ओरछा) में रिकॉर्ड की गई है। जहां 49.6 मिली मीटर बारिश हुई है।
बस्तर (कारपावंड) में 42 एमएम, जगदलपुर में 40 एमएम, कोंडागांव, जगरगुंडा में 30 एमएम, बलरामपुर, रायगढ़, देवभोग, रामानुजगंज में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।