Advertisment

CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही का मंजर

CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने सूरजपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर, रायगढ़, बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा और जांजगीर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisment

   बिलासपुर के निचले हिस्सों में भरा पानी

वहीं बिलासपुर जिले में दोपहर बाद बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में देर-रात से गुरुवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही 6 जुलाई तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कम रहने के आसार हैं.

बता दें कि कल बारिश के कारण बिलासपुर के निचले हिस्सों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. इस पर हाईकोर्ट ने भी सुनवाई शुरू की है.

   कुनकुरी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

प्रदेश के पांच जिलों में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक 225.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 212.6 मिलीमीटर बारिश ही हो पाई है.

Advertisment

पिछले 24 घंटे में जशपुर के कुनकुरी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. कुनकुरी में 50 मिलीमीटर बारिश (CG Weather Update 2024) दर्ज की गई है. वहीं कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर, भैरमगढ़, बड़े बचेली और जगरगुंडा में 30, तो वहीं कटे कल्याण, सुकमा, बस्तानार, कोरबा, गीदम, दोरनापाल, शिवरीनारायण, नवागढ़ सारंगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, रायगढ़ और बसना में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

   जलभराव की समस्या पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

बता दें कि बिलासपुर में बारिश के कारण जलभराव की समस्या को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू कर दी है. नगरीय प्रशासन सचिव, कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त से चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने पूछा कि ड्रेनेज सिस्टम की खराबी दूर करने के लिए क्या किया गया है. कोर्ट ने शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है.

 रायपुर में जुलाई में 6 फीसदी तक ज्यादा बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने इस साल रायपुर में जुलाई महीने में औसत से 6 फीसदी तक ज्यादा बारिश होने की संभावना (CG Weather Update 2024) जताई है. इस दौरान 15 रेनी डे और 15 दिन बारिश वाले रहेंगे. जुलाई के महीने में राजधानी में औसतन 392 ​मिमी वर्षा होती है. इस साल 400 मिमी तक बारिश हो सकती है. इस बार पूरे मध्य भारत में अच्छी बारिश के आसार है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी रहेगा.

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई का मानसून की कुल बारिश में बड़ा योगदान होता है. इसी महीने में मानसून सीजन के कोटे की तकरीबन 34 फीसदी बारिश हो जाती है. मौसम विभाग ने इस साल जुलाई के महीने में मध्य भारत में 106 फीसदी बारिश का अनुमान जताया है.

   इसलिए हो रही झमाझम बारिश

IMD ने अगले दो से तीन दिनों तक झमाझम बारिश (CG Weather Update 2024) की संभावना जताई है. जुलाई की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की गतिविधियां तय करती है। जुलाई में अच्‍छी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बारिश के कारण घर के कोने-कोन से आती है सीलन की Smell: ये आसान टिप्‍स बदबू को करेंगे मिनटों में घर के बाहर

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें