हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश
-
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम
-
रायपुर में बादल छाए रहेंगे
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल पाई है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने बताया कि अभी प्रदेश में मानसून कमजोर (Weak Monsoon) रहने की संभावना है। हालांकि, आज यानी 17 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) और गरज-चमक की गतिविधि हो सकती है।
18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि कल यानी 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इसका मुख्य असर दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh Rainfall) में देखने को मिल सकता है।
निम्न दबाव और चक्रीय चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Depression) सक्रिय है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर 18 अगस्त को गुजरात (Gujarat Weather) तक पहुंच सकता है।
पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश (CG Weather Update) के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall Update) दर्ज की गई, जबकि बस्तर संभाग (Bastar Heavy Rainfall) में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात (Lightning Alert) की भी संभावना है।
दुर्ग और रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?
- दुर्ग (Durg Weather Forecast) : यहां आज अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
- रायपुर (Raipur Weather Update) : राजधानी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस (Temperature Forecast) के बीच रह सकता है।
लोगों को क्या बरतनी चाहिए सावधानी?
मौसम विभाग (Weather Advisory) ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से बस्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ (South CG Districts) के ग्रामीण क्षेत्रों में गरज-चमक और वज्रपात (Thunderstorm with Lightning) की संभावना को देखते हुए लोगों से पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।