Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से घटेगी मेघगर्जन और बारिश की तीव्रता, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। 17 सितंबर से प्रदेश में बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां घटेंगी। रायपुर समेत कई शहरों का हाल जानें।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

हाइलाइट्स 

  • 17 सितंबर से घटेगी बारिश की तीव्रता

  • कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

  • रायपुर में हल्की बारिश की संभावना

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh) ने बताया है कि 17 सितंबर से प्रदेश में मेघगर्जन की गतिविधियां और बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा।

[caption id="attachment_896594" align="alignnone" width="1111"]CG Temperature CG Temperature[/caption]

पिछले 24 घंटे का मौसम रिपोर्ट

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall) हुई।

Advertisment
  • प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा।
  • सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।

कहाँ-कहाँ हुई भारी वर्षा?

वर्षा के प्रमुख आंकड़ों में खड़गवा, चांपा, पचपेड़ी और बम्हनीडीह में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बेलगहना और बिहारपुर में 6 सेमी, बलौदा, पसान और सकोला में 5 सेमी तक बारिश हुई। इसके अलावा जशपुरनगर, चिरमिरी, जैजैपुर और कई इलाकों में 3-5 सेमी वर्षा हुई।

[caption id="attachment_896595" align="alignnone" width="1147"]cg monsoon CG Monsoon Update[/caption]

Advertisment

सिनॉप्टिक सिस्टम और मानसून की स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों से वापस लौट चुका है। वर्तमान में मानसून की वापसी रेखा (Monsoon Withdrawal Line) भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा और भुज होते हुए अरब सागर तक पहुंच रही है।

  • पूर्वी झारखंड और विदर्भ क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है।
  • यह सिस्टम धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है, जिससे आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता घट सकती है।

कल का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Tomorrow)

मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) होने की संभावना है। रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और बेमेतरा जैसे जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं।

Advertisment

चेतावनी और अलर्ट

[caption id="attachment_896593" align="alignnone" width="1120"]CG Weather Update CG Weather Update[/caption]

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने (Lightning Strike Warning) की संभावना बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े न हों।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: क्रमोन्नति वेतनमान मामले में सोना साहू की याचिका खारिज, कल होगी 289 मामलों की सुनवाई

रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी रायपुर में 17 सितंबर को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। हालांकि, बारिश की Intensity (Intensity of Rainfall) कम हो जाएगी और धीरे-धीरे मौसम शुष्क होने लगेगा।

heavy rainfall CG weather update chhattisgarh weather update raipur weather southwest monsoon imd forecast Thunderstorm alert Rain Intensity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें