/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/top-cg-news.jpeg)
CG Weather Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा.
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हो रही है.
मौसम विभाग की चेतावनी

तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो वहीं, प्रदेश के जलाशयों और डेम में पानी कम होने की शुरुवात हो चुकी.
मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की भी बात कही है.
लोगों की मिल सकती है गर्मी से राहत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/4/2021/03/05225428/heat.jpg)
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम (CG Weather Today) में अचानक बदलाव हो सकता है. तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है. इससे प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में फिर से कमी आएगी.
लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी. इससे पहले मौसम विभाग ने 16 से 20 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया था और इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई थी.
तापमान बढ़ने की संभावना
/bansal-news/media/post_attachments/-fWu8V3gZ_Ew/XskflKnNUYI/AAAAAAAEZNk/60VtJv2ka986MRmNY5BxT6KhPGnlpMFTACLcBGAsYHQ/s1600/55.png)
मौसम विभाग (CG Weather Today) का अनुमान है कि प्रदेश का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहेगा जहां बिलासपुर का 36.4 डिग्री तापमान रहेगा.
वहीं, पेंड्रारोड़ का 35.9 डिग्री, अंबिकापुर का 35.6 डिग्री, जगदलपुर का 36.6 डिग्री, दुर्ग का 37.2 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहेने का अनुमान है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के हिसाब से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव है. बरहाल छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढे़ें
Top CG News Today: कांग्रेस और बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन आज, स्कूटी में लगी आग
Chhattisgarh के धमतरी जिले में पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, देखें हादसे का खौफनाक वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें