CG Weather Today:हो सकती है हल्की बारिश,फिर भी तापमान का कैसे खतरा,कब आ रहा मानसून

RAIPUR:छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने 28 मई की रिपोर्ट जारी कर दी है।विभाग के अनुसार प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।वहीं प्रदेश में गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
CG Weather Today-देखिए लाल रंग में तापमान-CG Weather Today
नौ तपा पड़ सकता है ठंडा-CG Weather Today
वहीं मौसम विभाग की मानें तो कई जगह नौतपा हल्की बारिश की फुहार के कारण ठंडा पड़ सकता है।दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब केरल तट से सिर्फ 100 किमी दूर है और 31 तारीख या उससे पहले भी दस्तक दे सकता है। केरल में आने के करीब 10 दिन बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय होता है, इसलिए प्रदेश में निर्धारित समय यानी 10-11 जून तक मानसूनी वर्षा शुरू होने का अनुमान है।
Share This
0 Comments