Advertisment

CG Weather: प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट किया जारी, वहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना

CG Weather: छत्तीसगढ़ में एक तरफ आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Weather

CG Weather: छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले दिनों में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिन तक हीटवेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा जैसे इलाकों में तापमान बहुत तेजी से बढ़ सकता है।

Advertisment

CG Weather: दिन में पारा 44-46 डिग्री

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और खूब पानी पिएं।

हीटवेव का अलर्ट जारी 

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 24 से 25 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने की संभावना है। ​बता दें, पिछले 24 घंटों में, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 42.0°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे इलाकों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहा।

यहां होगी बारिश 

इसके अलावा, प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ दक्षिणी इलाकों जैसे बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इससे वहां थोड़ी राहत मिल सकती है।

Advertisment

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि यह मौसम का बदलाव स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है, इसलिए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।

सावधानियां:

  • धूप में निकलने से बचें, विशेषकर दोपहर 12 से 4 बजे के बीच।​
  • पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें।​
  • हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।​
  • यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित हो, तो उसे ठंडी जगह पर ले जाकर शरीर को गीले कपड़े से पोंछें और सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।​

GPM जिला अस्पताल में लापरवाही से मौत का आरोप: शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे परिजन, लगाए कई गंभीर आरोप

Advertisment

GPM District Hospital Negligence

GPM District Hospital Negligence: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले के जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

chhattisgarh weather chhattisgarh weather forecast chhattisgarh weather news Weather In Chhattisgarh chhattisgarh weather today Chhattisgarh rain forecast Chhattisgarh temperature today weather Chhattisgarh weather forecast in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें