CG Weather Today Alert: छत्तीसगढ़ में रायपुर, सरगुजा समेत कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई. प्रदेश में गुरुवार को अच्छी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन प्रदेश में बादल ज्यादा नहीं बरसे. राजधानी में तो हल्की बारिश हुई और ज्यादातर इलाकों में फुहारें ही पड़ीं. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
14 जुलाई तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग (CG Weather Today Alert) के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई तक भारी बारिश के आसार है. रायपुर में भी बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में आज से 14 जुलाई तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अब तक मानसनू की गतिविधि सामान्य से कम रही है.
प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है.
आज से प्रदेश भर में व्यापक बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र के प्रभाव से अब बारिश का दायरा बढ़ेगा और आज से प्रदेश भर में व्यापक बारिश की संभावना है. इस साल अभी तक की स्थिति में प्रदेश में लगभग 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है. इसके चलते कई जलाशय भी सूखे हैं.
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर जयपुर, बीकानेर, बलिया, उरई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल कीखाड़ी तक स्थित है. साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण अंदरुनी ओडिशा के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है. इसके चलते प्रदेश में 13 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ने वाली है.
20 जिलों में हुई औसत से कम बारिश
प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बारिश (CG Weather Today Alert) रिकॉर्ड की गई है। सुकमा में 347.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सरगुजा में 95.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 210.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 1 जून से 10 जुलाई तक का है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को मिला टास्क: खास अंदाज में मनाएंगे हरेली तिहार, निकाय चुनाव से पहले भाजपा की तैयारी