Advertisment

CG Weather : अभी ऐसा ही रहेगा मौसम, जानिए क्या कहा मौसम विभाग ने

CG Weather : अभी ऐसा ही रहेगा मौसम, जानिए क्या कहा मौसम विभाग ने, CG Weather: The weather will remain the same in Chhattisgarh, know what the Meteorological Department said

author-image
Bansal News
CG Weather : अभी ऐसा ही रहेगा मौसम, जानिए क्या कहा मौसम विभाग ने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिल्हाल मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा। हालांकि, न्यूनताम तापमान में इस दौरान कमी नहीं देखी जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने फिल्हाल ठंड से राहत के लिए किसी भी प्रकार का अनुमान साझा नहीं किया है।

Advertisment

आने वाले 72 घंटे रहेंगे ऐसे

publive-image

वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में सबह से कोहरा और बादल रहने का अनुमान जाताया गया है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। वहीं इस दौरान तपमान अधिकतम 30 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। वहीं आने वाल 48 घंटों में तापमान अधिकतम 30 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस और 72 घंटों में अधिकतम 30 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ ही सुबह से कोहरा व दिन मे मौसम साफ रहने का अनुमान है। हलांकि, इस बीच रात में ठंड पड़ने के साथ ही दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत महसूस होगी।

पांच साल बाद इतना कम तापमान

publive-image

हालांकि, मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर जारी है। जिसके चलते शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में स्कूलों के समय में बदलाव करने दिया गया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 2015 के बाद से सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते रात में लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक पड़ रही ठंडा का कारण उत्तर से आने वाली हवाएं हैं। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

weather update chhattisgarh weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather today MP Weather News mp weather today weather forecast today cg weather bhopal weather today MP Weather News Today mp weather today news today weather report mp weather forecast weather report today chhattisgarh weather report today mp weather report today cg weather report today madhya pradesh weather report mp-cg weather report today mp-cg weather update live CG Weather: The weather will remain the same in Chhattisgarh know what the Meteorological Department said
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें