हाइलाइट्स
-
3 दिनों तक तापमान में रहेगी स्थिरता
-
आज मौसम साफ रहने का अनुमान
-
प्रदेश में एक-दो जिलों में हल्कि बारिश की संभावना
CG weather: प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा होना शुरू हो गया है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. नमी युक्त हवाओं के असर के चलते अब तक ठंडक देखी जी रही थी. जो अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. वहीं अब गर्मी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है.
आज का मौसम
IMD के अनुसार रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों आज सुबह आसमान साफ रहेगा. आने वाले 2 से तीन दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक औसत तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है। जिससे हल्की बारिश की स्थिति बन रही है. राजनांदगांव और रायपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
3 दिन स्थिर रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद एक बार मौसम बदल सकता है और तापमान में बढ़ने की संभावना है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर देखा जा सकता है.