हाइलाइट्स
30 मार्च को आएगी तापमान में गिरावट
आज और कल दो डिग्री बढ़ेगा तापमान
सीजी मध्य और दक्षिणी इलाकों में असर
CG Weather Temperature Increase: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसमें और इजाफा होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राज्य के मौसम (CG Weather Temperature Increase) में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है, हालांकि 30 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 62 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर के बीच सक्रिय है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी वजह से 28 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
छत्तीसगढ़ में गर्मी के तीखे तेवर
छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। सीजन में पहली बार 7 शहरों में बढ़ी तपन। रायगढ़, मुंगेली में पारा 41 डिग्री के पार। राजनांदगांव, बेमेतरा में पारा 41 डिग्री के पार रहा। रायपुर, बिलासपुर में 40 डिग्री और अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
तापमान बढ़ने का जारी रहेगा सिलसिला
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान (CG Weather Temperature Increase) बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि 30 मार्च को हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 1-2 डिग्री बढ़ेगा पारा
अगले दो दिनों में मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान (CG Weather Temperature Increase) 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: CG CBI Raid: भूपेश बघेल के बयान पर BJP नेता संजय श्रीवास्तव का पलटवार, कहा- अब जनता झूठे प्रपंचो में फंसने वाली नहीं
राजनांदगांव सबसे गर्म, अंबिकापुर में ठंडी रातें
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। राजनांदगांव (CG Weather Temperature Increase) में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। राजधानी रायपुर में 28 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में साइबर ठगी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई: 101 आरोपी गिरफ्तार, ठगी की रकम 1.06 करोड़ रुपये किया होल्ड