Advertisment

CG Weather Update: अगले पांच दिन फिर तेज आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि और बारिश, आज रायपुर समेत प्रदेश में गिरेगा पानी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलता नजर आ रहा है। अगले पाँच दिनों तक प्रदेश में मेघ गर्जन (गरज-चमक) के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई से इसकी तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलता नजर आ रहा है। अगले पाँच दिनों तक प्रदेश में मेघ गर्जन (गरज-चमक) के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई से इसकी तीव्रता (CG Weather Update) में कुछ कमी आ सकती है। आज मौसम में जरूर हल्‍की राहत है, लेकिन ये ज्‍यादा समय तक नहीं रहेगी।

Advertisment

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि पांच दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी बारिश की संभावना भी जताई है।

बीते 24 घंटों में हल्की बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछेक स्थानों पर हल्की (CG Weather Update) से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। पेंड्रा और कवर्धा में हल्की बारिश हुई, जिसमें पेंड्रा में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

कहां कितना रहा दिन का पारा

अधिकतम तापमान: रायपुर में सर्वाधिक 38.2 डिग्री

न्यूनतम तापमान: पेंड्रा रोड में सबसे कम 18.8 डिग्री

रायपुर में अधिकतम: 38.2 डिग्री, रात 25.6 डिग्री

ये खबर भी पढ़ें: Beetroot Recipes: गर्मियों में इन 5 तरीकों से चुकंदर को अपनी डाइट में करें शामिल, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

Advertisment

किसलिए बदल रहा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

एक पूर्व-पश्चिम दिशा में द्रोणिका (ट्रफ लाइन) पूर्वी राजस्थान से झारखंड (CG Weather Update) और बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो कि समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक मौजूद हैं।  एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश से होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली है, जो समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई तक है।

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

प्रदेश में आज कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्‍यम (CG Weather Update) और हल्‍की बारिश के आसार हैं। इसी के साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं रायपुर में बादल रहेंगे। वहीं गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश की संभावना है। तापमान की बात करें तो दिन का पारा आज 39 डिग्री और रात का पारा 25 डिग्री तक रहने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: एक गलती और सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नया नियम

Advertisment
cg weather weather raipur weather durg weather bilaspur weather Bastar Storm Rain Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें