Advertisment

CG Weather Red Alert: पूरे प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट,जानिए कहां कैसे हालात

CG Weather Red Alert: पूरे प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट,जानिए कहां कैसे हालात

author-image
Bansal News
CG Weather Red Alert: पूरे प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट,जानिए कहां कैसे हालात

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में सरगुजा संभाग में अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.मौसम विज्ञानी एस के अवस्थी ने कहा कि. आज भी बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है.इधर भारी बारिश के अलर्ट को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

Advertisment

मामला विस्तार से

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है.दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्षा होगी, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. आपको बता दें कि बीते 24 घंटो में बलरामपुर में 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानी एस.के अवस्थी ने कहा कि आज भी बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है इन स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी संभावित है.

मानसून द्रोणिका है सक्रिय

भारी बारिश के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका नलिया, अहमदाबाद, इंदौर, मंडला, रायगढ़, निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है.इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से मौसम पर पड़ रहा है।वहीं एक अवदाब तटीय उड़ीसा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें