Advertisment

CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, कुछ जगहों पर गिर सकता है पानी, फेंगल का असर कम

CG Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। फेंगल तूफान का असर कम हो गया है।

author-image
Rahul Garhwal
CG Weather raipur bilaspur durg bastar cold temperature 5 december update

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के मौसम में अचानक बदलाव आया है। साइक्लोन फेंगल का प्रभाव कम हो गया है। 2-3 दिनों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के कुछ जिलों में बादल रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

Advertisment

3 जिलों में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों में बस्तर संभाग के तीन जिलों में बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों में रात का तापमान लगातार कम होगा, जिससे कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी और प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने लगेगी।

राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में हल्के बादल रहेंगे। इस बीच धूप-छांव रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। रात का तापमान हल्का गिर सकता है।

जिलान्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रायपुर19 डिग्री31 डिग्री
बिलासपुर19 डिग्री30 डिग्री
दुर्ग17 डिग्री31 डिग्री
बस्तर21 डिग्री29 डिग्री
Advertisment

[caption id="attachment_710707" align="alignnone" width="528"]cg raipur cold ठंड में आग तापते लोग[/caption]

बुधवार को भूकंप के झटके

छत्तीसगढ़ के कोंटा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और जगदलपुर समेत कई जगहों पर बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र तेलंगाना का मुलूगु था। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गई। इस भूकंप का प्रभाव बस्तर क्षेत्र के कई हिस्सों में देखा गया, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटी: हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली छूट को किया खत्म

Advertisment

क्यों बदला मौसम ?

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, तटीय कर्नाटक और पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर सुबह एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। चक्रवर्ती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है और इसके 48 घंटों में पूर्वी मध्य अरब सागर की ओर पश्चिम उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: पोटाश बम से घायल जिस हाथी के बच्चे को वन विभाग ने बचाया, उसी ने 4 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला

CG weather update cg weather raipur temperature bilaspur temperature durg temperature bastar temperature surguja cold cg raipur cold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें