CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम में अचानक बदलाव हो गया है। प्रदेश में आज भी दक्षिण इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर में अचानक से मौसम बदलने से आंधी-बारिश हुई। वहीं आज भी आसार बने हुए हैं। रात के समय में बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। रात का पारा करीब 25 डिग्री के आसपास रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिम बंगाल (CG Weather Update) से तमिलनाडु तक फैली द्रोणिका के प्रभाव के कारण सरगुजा संभाग में बुधवार को बादल छाए रहे और शाम को तेज हवाओं के साथ गरज-चमक व बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर अगले दो दिनों तक बना रह सकता है, जिससे कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
बारिश से तापमान में आई गिरावट
बुधवार शाम करीब 7 बजे से अंबिकापुर सहित संभाग के विभिन्न इलाकों में मौसम (CG Weather Update) ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक व बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद मौसम साफ हुआ, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर तक तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के चलते 2.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
सरगुजा में महुआ फसल प्रभावित
सरगुजा में फसल कटाई का काम जारी है। इसी के साथ ही क्षेत्र में महुआ का सीजन जारी है। ऐसे में इलाके में बारिश (CG Weather Update) और आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से फलों और फसलों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। इससे फसलों के उत्पादन में भी प्रभाव पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: महात्मा गांधी ने बिहार में ‘चंपारण सत्याग्रह’ की शुरुआत की।
अगले 48 घंटे भी बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 8 अप्रैल से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (CG Weather Update) और पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक बनी द्रोणिका के कारण नमी की आपूर्ति हो रही है, जिससे सरगुजा में अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट रहेगी।
तीन दिशाओं में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि अगले तीन दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) और उत्तर में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इधर दक्षिण में आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: धूप-गर्मी और लू के बीच इन जिलों में हल्की बारिश, जानें मप्र के मौसम का हाल