Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का बदला मौसम: आज और कल छत्‍तीसगढ़ के आधे हिस्‍से में तेज आंधी और बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Alert: प्रदेश में उत्‍तर, मध्‍य और दक्षिण इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इतना ही नहीं आज और कल यानी 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

दो दिन प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश होगी 

23 मार्च के बाद मौसम बदलेगा, बढ़ेगी गर्मी 

दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा

CG Weather Alert: छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में उत्‍तर, मध्‍य और दक्षिण इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इतना ही नहीं आज और कल यानी 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

Advertisment

मौसम विभाग रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्वेंस और द्रोणिका तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है। यह हवा और तेज हो सकती है, इससे आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसमी गतिविधियों का प्रभाव

CG Raipur Weather Update

छत्‍तीसगढ़ में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर है। जिसकी ऊंचाई 3.1 किमी है जो, 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है। इसी के साथ मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से ओडिशा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दूसरी द्रोणिका मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैला हुआ है।

आज और कल छत्‍तीसगढ़ में ओलावृष्टि और बारिश

CG Raipur IMD Weather Update

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्वेंस के चलते छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में आज और कल मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 23 मार्च को बादल रहेंगे। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे ड्राई होने लगेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: गर्मियों में जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट: ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर हार्ट हेल्थ को बेहतर करने तक मखाना है फायदेमंद

तापमान में आएगी गिरावट

छत्‍तीसगढ़ में मौसम बदला है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि अभी अगले 24 घंटे तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है। यह गिरावट दो से तीन डिग्री दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्‍यादा तापमान दुर्ग में 38.8 डिग्री और सबसे कम अंबिकापुर में 18.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मानसिक अस्पताल में स्टाफ भर्ती में देरी पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, 8 अप्रैल को अगली सुनवाई

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें