हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में 22 मार्च तक बारिश के आसार
उत्तर-पश्चिम और मध्य में होगी बारिश
बारिश से तापमान में भी आएगी गिरावट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव है। इसके चलते नमी वाली हवा आ रही है। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा बादल रहने से रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश के उत्तर, मध्य और दक्षिणी (CG Weather Update) इलाकों में आज 19 मार्च से 22 मार्च के बीच बारिश होगी। बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ ही बादल रहने से उमस भी बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश अलग-अलग इलाकों में बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज 19 मार्च को प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश (CG Weather Update) होने के आसार हैं। वहीं 22 मार्च को जशपुर जिले के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ 20 और 21 मार्च को बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस बीच कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसी के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी 22 मार्च को बारिश की संभावना है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार जिन इलाकों में बारिश की संभावना है, उन इलाकों (CG Weather Update) में दिन और तापमान में गिरावट की संभावना है। हालांकि जिन इलाकों में मौसम साफ रहेगा, वहां दिन के तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। वहीं प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश की संभावना है, उन इलाकों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: Nasa Astronauts Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी, तड़के 3.28 बजे फ्लोरिडा तट पर लैंड हुआ यान
रायपुर में 39 डिग्री तक रहेगा पारा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 19 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 39 डिग्री और रात का तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना है।
इसलिए बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास समुद्र (CG Weather Update) तल से 3.1 से 9.6 किमी ऊंचाई तक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आ रही है, इससे प्रदेश में 22 मार्च तक बारिश की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: CSK कैंप में पहुंचा डॉगी, धोनी ने ऐसे किया दुलार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…!