हाइलाइट्स
कल से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना
पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं
प्रदेश में 40 डिग्री के पार पहुंचा दिना का पारा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ड्राई है। हालांकि अप्रैल की शुरुआत से फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। प्रदेश में एक और दो अप्रैल को बारिश की संभावना है। 2 अप्रैल को हल्की बारिश और तेज हवा भी चल सकती है। इधर प्रदेश में दिन का पारा भी स्थिर रहेगा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अगले पांच दिनों तक इसमें बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। वहीं, अंबिकापुर में रात का पारा 15.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इसलिए आया मौसम में बदलाव
छत्तीसगढ़ दक्षिण से दक्षिण तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र व कर्नाटक तक एक द्रोणिका एक्टिव है। इसी के चलते द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी तक विस्तारित है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी बना हुआ है।
अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि, 2 अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, तेज़ हवाओं और हल्की बारिश हो सकती है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान के अनुसार, 31 मार्च को आसमान साफ़ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कर्मचारियों पर मारपीट
संभाग में कैसा रहा तापमान
रायपुर संभाग: अधिकतम 41° डिग्री, न्यूनतम 24 डिग्री
दुर्ग संभाग: अधिकतम 40 डिग्री, न्यूनतम 23 डिग्री
बिलासपुर संभाग: अधिकतम 39 डिग्री, न्यूनतम 22 डिग्री
सरगुजा संभाग: अधिकतम 37 डिग्री, न्यूनतम 18 डिग्री
बस्तर संभाग: अधिकतम 38 डिग्री, न्यूनतम 20 डिग्री
ये खबर भी पढ़ें: 1 अप्रैल 2025 से महंगी होगी बिजली: MP में 3.46% दर वृद्धि को आयोग की मंजूरी, कंपनी ने 7.52% बढ़ाने की मांग रखी थी