Advertisment

छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश के दक्षिण इलाकों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, दो दिन में तापमान में भी आएगी गिरावट

CG Weather Rain Alert: पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में मौसम ड्राई रहा। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री अंबिकापुर में रहा।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Rain Alert

CG Weather Rain Alert

हाइलाइट्स 

अगले दो दिनों में दक्षिण इलाकों में बारिश के आसार 

रायपुर में आज साफ रहेगा मौसम, पारा 41 के पार 

बारिश के बाद तीन डिग्री तक गिरेगा दिन का पारा

CG Weather Rain Alert: पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में मौसम ड्राई रहा। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री अंबिकापुर में रहा। आज प्रदेश में बारिश (CG Weather Rain Alert) की संभावना कम है, हालांकि कल यानी 2 अप्रैल से दो दिन बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना ज्‍यादा जताई है। इसके बाद फिर मौसम में बदलाव होगा और भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।

Advertisment

मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, अगले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ (CG Weather Rain Alert) में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि, इसके बाद तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट होने  की संभावना है। यह गिरावट मौसम में हल्की ठंडक ला सकती है, विशेषकर रात और सुबह के समय।

IMD Raipur

आज रायपुर में साफ रहेगा मौसम

रायपुर शहर में 1 अप्रैल को अधिकतम (CG Weather Rain Alert) तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्यतः साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। प्रदेश में भी मौसम बदलेगा।

गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

2 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बादलों (CG Weather Rain Alert) के साथ ही गरज चमक और तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। यह बदलाव दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक बनी एक द्रोणिका और मराठवाड़ा के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण हो रहा है।

Advertisment

CG Weather Forcast

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का मौसम

रायपुर में अधिकतम तापमान: 41 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, मौसम साफ। बिलासपुर (CG Weather Rain Alert) में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, मौसम शुष्क। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और मौसम साफ। दुर्ग में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, मौसम ड्राई।

ये खबर भी पढ़ें: उत्तराखंड में नाम बदले: 4 जिलों के ब्लॉक में जगहों के नए नाम, खानपुर अब श्री कृष्ण नगर, मियांवाला अब रामजीवाला

मौसम विज्ञान के अनुसार सिनोप्टिक स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG Weather Rain Alert) से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अलावा, मराठवाड़ा के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव की संभावना है।

Advertisment

आने वाले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

दिनअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम की स्थिति
01 अप्रैल40-42°C23-25°Cशुष्क, आसमान साफ
02 अप्रैल38-40°C22-24°Cएक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और हल्की वर्षा
03 अप्रैल37-39°C21-23°Cआंशिक बादल छाए रहने की संभावना
04 अप्रैल36-38°C20-22°Cहल्की बारिश की संभावना
05 अप्रैल35-37°C19-21°Cमौसम सामान्य

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, गर्मी, नवरात्रि के चलते मांग हुई तेज

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update rain alert raipur cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news Rain Alert Bilaspur Alert Surguja Rain Alert Bastar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें