हाइलाइट्स
-
प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट
-
पिछले दिनों हुई बारिश और ओले के चलते गिरावट
-
प्रदेश में अब गर्मी से राहत होगी समाप्त
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बारिश और ओले गिरने के कारण लगातार बढ़ते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रहा. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है. प्रदेश में अब गर्मी से राहत समाप्त होने वाली है. ऐसे में अबकी बार की होली और तपाने वाली हो सकती है.
राजधानी का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं पूरे प्रदेश में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 30.4 डिग्री रहा. तो वहीं यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी तरह राजधानी का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान (CG Weather News) सामान्य से दो डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया. राजनांदगांव को छोड़ दें तो बाकी सभी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया.
कृषि वैज्ञानिकों की किसानों को ये सलाह
इधर बेमौसम बारिश से सब्जी समेत अन्य फसलों को नुकसान का अंदेशा है. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसानों को नुकसान से बचने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. मार्च में पिछले कई सालों से बारिश हो रही है. ऐसे में किसानों को मौसम का मिजाज देखते हुए फसलों की कटाई कर लेनी चाहिए. भंडारण पर फोकस रखने और कम्यूनिटी बेस भंडारण पर ध्यान रखना चाहिए.साथ ही किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए.