हाइलाइट्स
-
प्रदेश भर में चिलचिलाने वाली गर्मी शुरू
-
मंगलवार को प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा
-
प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का बढ़ता जा रहा प्रभाव
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाने वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है. दोपहर की तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलने से लोग हलाकान होने लगे हैं. प्रदेश भर में मंगलवार को डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा और एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रहा. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 40.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ता जा रहा है.
इसके चलते ही आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश में 6 अप्रैल से बारिश के आसार है. प्रदेश भर में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा. अब दोपहर की तेज धूप चुभने लगी है. गर्म हवाओं के चलते उमस काफी बढ़ गई है. अधिकतम तापमान (CG Weather News) के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अप्रैल के साथ ही मई और जून का महीना भी तपाएगा. हालांकि मौसम का मिजाज बीच-बीच में बदलने से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस साल अप्रैल और मई में अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा होगा. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: CG Coal Levy Scam: कोयला घोटाले केस में रानू साहू और सौम्या से जेल में होगी पूछताछ, ACB और EOW को मिली मंजूरी